संवाददाता…नाथीराम कश्यप…
लक्सर…उत्तराखंड…लक्सर तहसील परिसर में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार एवं मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों की जन समस्याएं सुनी है, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने बताया आज तहसील दिवस में कुल 87 शिकायतें आई थी, जिनमें कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के लिए भेज दी गई, उन्होंने बताया की आबकारी एवं जमीन संबंधी ज्यादा शिकायतें आई है, और सभी संबंधित विभागों को चेताया गया है,
कि अपने कार्य में किसी भी किस्म की लापरवाही ना बरते, लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है, जमीन संबंधी ज्यादा शिकायत देखने को मिली है, जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सभी अधिकारियों को कहां है, कि, जो भी पैमाइश संबंधित शिकायत आई हैं, उनका जल्द निस्तारण कर दिया जाए आज तहसील दिवस में जिला अधिकारी के आने से तहसील परिसर संबंधित विभाग के कर्मचारियों से भरा हुआ दिखाई दिया, पहले कंई तहसील दिवस ऐसे आए हैं,
की उनमें शिकायतकर्ता तो दूर की बात है, अधिकारी भी मौके पर नहीं मिले थे, आज जिला अ धिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के आने से सभी विभाग के कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला, सभी संबंधित अधिकारी तहसील दिवस के मौके पर उपस्थित मिले ।
Leave a Reply