हरिद्वारः मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि यह हादसा बिजली करंट की अफवाहों के चलते फैले अफरातफरी के कारण हुआ। इस हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करंट फैलने की अफवाह से लोगों में दहशत फैल गई।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करंट फैलने की अफवाह से लोगों में दहशत फैल गई। लोग तेजी से हटने लगे, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई और कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े , उन्होंने बताया कि सुबह करीब नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मंदिर परिसर पहुंची। भगदड़ मंदिर की सीढ़ियों के पास हुई थी।
एसएसपी डोबाल के अनुसार, अब तक कुल 35 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से छह की मौत हो चुकी है।
राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।
सूत्रों की माने तो फॉरेंसिक साक्ष्य भी एकत्र किए जा रहे हैं और वर्तमान में मंदिर परिसर की स्थिति सामान्य है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत दुःखद बताया।
Leave a Reply