लक्सर प्रभारी/प्रवीण सैनी
लक्सर क्षेत्र में श्रम विभाग के टीम ने सुल्तानपुर में की छापेमारी दुकानों पर काम करते दो नाबालिक पकड़े।
लक्सर। निरीक्षक मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि सुल्तानपुर में श्रम विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए दो दुकानों से दो नाबालिक बच्चों को काम करते हुए पकड़ा है जिसमें दोनों दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है दोनों नाबालिग बच्चों के परिजनों को मौके पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई और उन्हें समझाया गया कि बच्चों को स्कूल भेजकर उनका भविष्य सुरक्षित करें। इसके साथ ही जिन दुकानों पर ये बच्चे काम कर रहे थे उनके मालिकों के खिलाफ श्रम कानून के तहत मामला दर्ज कराया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि ओर दुकानदारों को बाल एवं किशोर श्रम एक्ट के बारे में समझाया गया और जानकारी दी गई है कि इस एक्ट का उल्लंघन करने पर उन्हें क्या-क्या दंडात्मक कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। निरीक्षक मीनाक्षी भट्ट ने साफ तौर पर कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा और बाल श्रम के मामलों में सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) के निर्देशों के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स हरिद्वार द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान में श्रम निरीक्षक मीनाक्षी भट्ट के साथ सीडब्ल्यूसी सदस्य मंजू अग्रवाल, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन से करनैल सिंह, श्रम विभाग के अंकुर चौधरी और सुल्तानपुर पुलिस चौकी से कांस्टेबल अजीत तोमर व मनोज मनाल शामिल रहे।
Leave a Reply