अंबेडकर भवन में धरने पर बैठी है। पीड़ित महिलाए
सम्पादक अमित कुमार मंगोलिया
कनखल हरिद्वार (05 नवंबर 2024) उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के ग्राम जगजीतपुर मे 14 वें दिन जारी धरने का समर्थन करने भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार, प्रदेश सचिव मोहसिन मलिक,हरिद्वार जिला प्रभारी शिवकुमार, आदि धरने पर पहुंचे। (पीड़ित महिलाओं के मुताबिक) बेगुनाह अनुसूचित जाति की बिना मां-बाप की युवा लड़की प्रमिला एवं श्रीमती सुबलेश पत्नी मैनपाल श्रीमती मैंना पत्नी मनोज महिलाओं को रात 11:00 बजे तक पुलिस चौकी जगजीतपुर में बैठा कर पुलिस चौकी इंचार्ज, लेखपाल, कानूनगो एवं तहसीलदार आदि ने वर्ष 1997 में सरकार द्वारा आवंटित किए गए कृषि भूमि पट्टों पर भारद्वाज प्रॉपर्टी के गुर्गे भू-माफिया उपदेश चौधरी, जयदीप वालिया, योगेंद्र चौहान एवं एचईसी कॉलेज के प्रबंधक संदीप चौधरी उसके भाई अमित चौधरी आदि का कब्जा कराकर पुलिस एवं तहसील -प्रशासन के व्यक्तियों ने अनुसूचित जाति की महिलाओं का घोर उत्पीड़न कर गंभीर अपराध किया है जिसके खिलाफ पीड़ित महिलाएं सरकार से न्याय के लिए 23 अक्टूबर 2024 से गांव के अंबेडकर भवन में धरने पर बैठी है।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उक्त पट्टो का वाद अभी भी न्यायालय में विचाराधीन हैं, लेखपाल, कानूनगो ,तहसीलदार ने उक्त पट्टो से होकर निकाली जा रही रिंग रोड का एक करोड़ 44 लाख 66000 मुआवजा विनोद सैनी को दिला कर न्यायालय का भी उलंघन किया है जबकि विनोद सैनी का खसरा नंबर 293 के किसी भाग पर भी आज तक कोई कब्जा नहीं रहा। तहसील प्रशासन की ओर से पट्टे धारकों को कब्जा खाली करने के लिए कोई नोटिस तक नहीं दिया गया।
पीड़ित महिलाओ ने कहा कि अगर सरकार ने हमें शीघ्र न्याय नहीं दिलाया और सभी दोषियों के खिलाफ दलित एक्ट में कार्यवाही नहीं की गई तो हम पीड़ित महिलाएं भूख हड़ताल शुरू कर देंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। पीड़ितों की समस्याओं के निदान हेतु बामसेफ के आप सूट संगठनों के प्रतिनिधि मंडल (भंवर सिंह ,नाथू सिंह, श्याम सुंदर आदित्य ,रमेश चंद ,सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल फूल सिंह , संजीव बाबा आदि )ने अपर जिला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
Leave a Reply