संपादक अमित कुमार मगोलिया
हरिद्वार/वर्तमान में नवनिर्वाचित पार्षद हरविंदर (विक्की ) ने अपने वार्ड में लोगो की समस्या सुन उन पर कार्य करना किया शुरू आइए आपको बताते चले कि वार्ड 43 में नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद हरविंदर (विक्की ) शर्मा ने लोगो की समस्याओ को सुना और उस पर तुरंत कार्यवाही शुरू की, जिसमें वार्ड के लोगों को कई सालों से गंदे पानी पीने को मजबूर हो रहे थे , वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने बताया कि घास मंडी वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर में कई वर्षों से गंदे पानी और शिवर की समस्या कभी भी बन जाती है कई बार विभागीय कर्मचारीयो को अवगत कराया गया था परन्तु आज तक इन समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं हुई नहीं कोई इसका पूर्ण निदान किया गया, जिसके कारण वहां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है और अब तो ये नौबत आ गई है कि छोटे बच्चों और बड़े लोगों को डायरिया व गंदे पानी पीने से होने वाली अनेकों बीमारियों से जूझना पड़ता है जिससे लोगों की अधिकांश कमाई तो हॉस्पिटलो में अपनी वो अपने बच्चों की जान बचाने में ही गंवानी पड़ती है इस कारण कई घरों का पूरा प्रति माह का समीकरण बिगड़ जाता है वाल्मीकि समाज के लोगों के आग्रह पर वार्ड 43 के पार्षद हरविंदर (विक्की ) ने विभागीय कर्मचारियों को बुलाकर कार्य शुरू करवाया और सीवर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया जिसको देख वाल्मीकि समाज के लोगों ने नारू निर्वाचित पार्षद की कार्यशैली की प्रशंसा की और मौजूद लोगों ने दुआए और आशीर्वाद दिया हरविंदर (विक्की ) ने मौजूद लोगो आश्वाशन दिया कि जल्द ही बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव रखकर, पुरानी पड़ी पानी की पाइपलाइन को भी बदलने का प्रयत्न किया जाएगा, नव निर्वाचित पार्षद हरविंदर (विक्की ) के साथ कार्य स्थान मौजूद रहने वालों में, लक्ष्मी नारायण, सतपाल प्रवीण चंचल, राजेश छाछर,संदीप डॉन, इकपाल, प्रमोद, मनोज आदि लोग मौजूद रहे
Leave a Reply