ट्रक में लगी भयंकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को डीज़ल टैंक की और बढ़ने से रोक लिया गया।
लक्सर/आग की सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी लक्सर कृपाराम सिंह के नेतृत्व में फायर यूनिट लक्सर तत्काल घटनास्थल लक्सर रोडढोसनी फाटक क्षेत्र थाना लक्सर पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान पर ट्रक में लगी भयंकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को डीज़ल टैंक की और बढ़ने से रोक लिया गया।
यदि आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती तो बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान हो सकती थी।
पिछले हिस्से के टायरों को भी जलने से बचा लिया गया है मौके पर वाहनों की भी लम्बी कतारें लग गई थी फायर यूनिट लक्सर की टीम की तत्काल कार्यवाई एवं रिस्पांस टाइम की स्थानीय जनमानस द्वारा प्रशंसा भी की गई ।आग से उक्त ट्रक का केविन आदि जल गए हैं अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है ट्रक स्वामी द्वारा आग से लाखों का नुकसान होना बताया गया है उक्त ट्रक स्वामी श्री नूरअहमद निवासी सहारनपुर स्वयं मौके पर मौजूद था ट्रक सहारनपुर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा हैं। उक्त लोडेड ट्रक शुगर मिल से गने की खुई रुड़की की ओर जा रहा था अचानक ट्रक के केविन में वायरो में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई किसी तरह ट्रक को सड़क पर रोक कर चालक नीचे कूद कर अपनी जान बचा ली थोड़ी देर में ही आग ने पूरे केबिन को चपेट में ले लिया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी लक्सर भी घटनास्थल पर मौजूद थे आवश्यक हिदायत निर्देश दिए गए।
*टीम का विवरण*
1 श्री कृपाराम शर्मा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी
2 लीडिंग फायरमैन निर्मल कुमार
3 चालक जसवंत राणा
4 फायरमैन कविंद्र सिंह फायरमैन राम सिंह फायरमैन जितेंद्र सिंह
Leave a Reply