76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा जिला मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण

 संपादक अमित कुमार मगोलिया



हरिद्वार/76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा जिला मुख्यालय हरिद्वार पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने ध्वजारोहण किया भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि यह पावन दिवस हमारे देश के संविधान की गौरवशाली स्थापना का प्रतीक ही नहीं बल्कि यह है हम सबको एकता के सूत्र में बांधने वाली भारतीयता का उत्सव भी है आज के इस शुभ अवसर पर में देश की एकता और अखंडता की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को अपने श्रद्धा- सुमन अर्पित करता हूं।

जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर्व भारत के संविधान की महत्वपूर्णता और इसकी सशक्तता को मनाने का अवसर है भारतीय संविधान ने ही देश की आंतरिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की नींव रखी। देश में जनता के शासन की व्यवस्था नागरिकों के अधिकारों और उनके कर्तव्यों की स्पष्ट और मानवता की नींव रखी गणतंत्र दिवस यह दिन देश भर में विभिन्न संस्कृति, धर्म, जाति और भाषाओं से जुड़े लोगों के बीच एकता और भाईचारे का एक प्रतीक है। यह दिन हमको करते हुए का बोध कराता है तथा भारतीय गणतंत्र की महानता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हम सभी को संकल्पित करता है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, अभिनंदन गुप्ता, मोहित वर्मा, प्रीति गुप्ता, सचिन शर्मा, सुनीता चौधरी, मनोज शर्मा, तिलक राम सैनी, सुधीर कुमार, राकेश चौधरी, शाहनवाज सलमानी, हर्ष वर्मा, टिंकू कश्यप, तारा माल, यादराम वालिया, अनिल मिश्रा, रायपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुलाब साबिर, नवजोत वालिया सुनील प्रजापति आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *