लक्सर क्लब कार्यकारिणी का हुआ गठन

संवाददाता…नाथीराम कश्यप…


लक्सर…उत्तराखंड…रुड़की मोड़ स्थित लक्सर प्रेस क्लब कार्यालय पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से प्रवीण सैनी को अध्यक्ष, जाने आलम को महामंत्री और राजीव नामदेव को कोषाध्यक्ष चुना गया है, इस दौरान पत्रकारिता के गिरते स्तर को सुधारने पर चर्चा की गई है।शनिवार को रुड़की मोड़ लक्सर स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया है। इस दौरान पूर्व प्रेस क्लब लक्सर अध्यक्ष प्रवीण सैनी को दोबारा फिर अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है। इसके साथ-साथ जाने आलम को महामंत्री और राजीव नामदेव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। संजय धीमन और फरमान खान को संगठन मंत्री बनाया गया है। जबकि इस्लाम प्रधान, पहलसिंह, अरुण कुमार, दिलशाद अली को उपाध्यक्ष चुना गया है। सोनू कश्यप को प्रचार मंत्री का पद दिया गया है। जबकि नाथीराम कश्यप, विनोद धीमान, फिरोज अहमद, आफताब खान, अश्वनी शर्मा, बृजमोहन शर्मा, रामगोपाल, सूरज सिंह, गुलशेर अली, जानी चौधरी, राहुल सैनी, अर्सलान अली, प्रीतम सिंह, राजेश कुमार, गुलशन आजाद, श्याम राठी, प्रवीण कश्यप,साजिद हसन, अनिल वर्मा आदि को सदस्य चुना गया है। इस दौरान अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य हो गया है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर आए दिन पत्रकारों की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है, पत्रकारों पर हमला उनकी हत्या आदि घटनाएं आए दिन कहीं ना कहीं होती रहती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य लक्सर प्रेस क्लब करेगा। महामंत्री जाने आलम ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को स्वतंत्र पत्रकारिता करने पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोषाध्यक्ष राजीव नामदेव ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना कठिन कार्य है दूसरों की समस्या का समाधान करने वाला पत्रकार आज खुद ही समस्याओं से घिरा हुआ है। पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए लक्सर प्रेस क्लब का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *