कोतवाली नगर हरिद्वार
शराब गटक रहे 10 आरोपी दबोचे, पुलिस एक्ट में किया चालान
हरिद्वार/ रेंज स्तर से चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत प्रभारी चौकी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी पुलिस ने मां गंगा जी के पवित्र घाट पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले निम्न कुल 10 व्यक्तियों को दबोचा।
![]()
सभी आरोपियों के विरूद्द 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई कर संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।
1-चेतन पुत्र वीरेंद्र निवासी लाल कुआं बादलपुर जिला गाजियाबाद
2_-दीपांशु पुत्र वीरेंद्र निवासी उपरोक्त
3-अक्षय कुमार पुत्र आजाद निवासी मुंडभर थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
4-सनी पुत्र मुकेश निवासी हड़ौली थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
5-अंकित कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी सिसौली थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
6-राहुल पुत्र मुंगेर निवासी ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
7-रामू पुत्र शक्ति निवासी उपरोक्त
8-परविंदर पुत्र रूपराम निवासी पीतपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
9-शुभम पुत्र गोनर निवासी शिवलोक कॉलोनी थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार
10-विकास पुत्र निरपाल निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश
मां गंगा जी के पवित्र घाट हरकीपेडी में जाम छलकाने की शिकायतों पर पुलिस की कार्यवाही

Leave a Reply