ग्रैंड फिनाले के सभी प्रतिभागियों ने सभी का मनमोहा/ आइए जाने आखिर कौन बना विनर

लयकार संगीत पाठशाला हरिद्वार द्वारा आयोजित *गुंजायन 2024* (The Singing Sensation) गायन प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल



हरिद्वार/ होटल विभव ग्रैंड में हुआ। जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। हितेश कुमार आस्था झा और श्री मति उमा तनेजा जी द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई।अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल की कक्षा 1 की नित्याश्री स्वागत गीत का नृत्य प्रस्तुत किया मानसी डिमरी कक्षा 2 ने सरस्वती वन्दना की नृत्य प्रस्तुति दी और श्रीजोनी ने राम आएंगे नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
महागुरु पंडित श्री राजीव लोचन भट्ट जी ने और पंडित श्री हरिदत्त शर्मा जी ने सभी बच्चों बच्चों को वीडियो के माध्यम से आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में स्वामी श्री नित्यानंद सरस्वती जी ने संगीत के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए और सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया।
प्रसिद्ध भजन गायिका कृष्णप्रिय करुणा चौहान जी के सानिध्य में ये कार्यक्रम हुआ। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री निखिल घोष जी,श्री सुनील मुखर्जी जी, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ श्यामल सरकार व शिल्पी सरकार, अत्रिश स्कूल की उप प्रधानाचार्या श्री मति अंजली सक्सेना जी और श्री गोपाल कृष्ण मिश्रा जी रहे!!
जूनियर वर्ग में अथर्व कुमार और सीनियर वर्ग में अनुज कुमार ने गुंजायन 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में भव्या तनेजा और सीनियर वर्ग में अजय कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में श्री अग्रवाल और सीनियर वर्ग में मोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भार्गव कुमार पांडे जी को प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्री मति मल्लिका लहरी जी और सुश्री अरुणा रिलयान जी रही।
कार्यक्रम के सह प्रायोजक पतंजलि उद्योग (पुनीत शर्मा जी),हरिराज ट्रेडिंग कंपनी(दीपांशु गुप्ता), आशुन दादा बोदी होटल हरिद्वार (तुकाई मजूमदार),रोमी आर्ट्स डिजाइनर( मौसम जी) और आदित्य कितीपाल जी और टॉप रैंकर्स हॉस्पिटल (पंकज शांडिल्य जी) रहे।
कार्यक्रम में अतिथि रूप में लीना शर्मा जी,नीरज शर्मा जी,लोकेश सैनी जी वाणी वर्मा जी,प्रदीप पांडे जी,आराधना जी, डॉ श्वेता शरण जी,मोनिका जी, रणवीर सिंह,नमिता खन्ना जी,तऱित श्रीकुंज जी, राहुल अरोड़ा जी, श्री आर० पी० यादव जी,दिनेश जी, दीपमाला शर्मा जी और हितेश अनेजा जी रहे।
गुंजायन के आयोजक हितेश कुमार,आस्था झा, और श्री मति उमा तनेजा जी रही।
मंच संचालन श्री अनुज शर्मा जी ने और डॉ श्याम जी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रैंकर्स ग्रुप, श्री नमित गोयल, लता भारद्वाज,श्री विजय कुमार,जमना का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *