वार्ड उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारी गण व सदस्यों का कांग्रेस प्रत्याशी ने माला पहनाकर किया सम्मान, मंगा आशीर्वाद

सम्पादक- अमित कुमार मंगोलिया 

हरिद्वार/ज्वालापुर वार्ड नंबर 42 घासमंडी वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर से कांग्रेस प्रत्याशी कृतिका धर्मपत्नी मयंक द्वारा वाल्मीकि बस्ती स्थित वार्ड उत्थान सेवा समिति से आग्रह कर सहयोग और आशावाद मांगा,

जिसमें वार्ड उत्थान सेवा समिति के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन कर वार्ड उत्थान सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को सुचित किया गया, मीटिंग में वाल्मीकि समाज के बड़े छोटे और युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थित दर्ज कराई सभी के

समक्ष कांग्रेस सभासद प्रत्याशी कृतिका के पति मयंक ने निवेदन करते हुवे अपनी बात रखी, कहा कि जैसे वाल्मीकि समाज ने हमारे परिवार के सदस्य विधायक इं0 रवि बहादुर का सहयोग करते हुए उन्हें विधायक पद पर पहुंचाया है ऐसे ही मैं भी अपेक्षित हूं कि मेरी धर्म पत्नी को भी हमारे पूरे वाल्मीकि समाज व वार्ड 42 की जनता का सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा और भारी मतों से विजय दिलाएंगे,इसी के साथ वार्ड उत्थान सेवा समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी गणों गणों ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि समाज हित में जो भी सहयोग बनेगा वार्ड उत्थान सेवा समिति आपके लिए तत्पर रहेगा वार्ड उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष व महामंत्री और कोषाध्यक्ष ने आए हुए सभी सदस्य व पदाधिकारी गणों का पार्षद पद दावेदार प्रत्याशी पति मयंक के द्वारा माल्या

पहनाकर कर स्वागत कराया, मीटिंग के आयोजन में पहुंचे सदस्यों पदाधिकारी गणों आभार व्यक्त करते हुए मयंक ने कहा कि, मैं और मेरी पत्नी समाज के साथ हर सभी छोटे बड़े समाज उत्थान कार्यों में सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, चौधरी किरणपाल वाल्मीकि ने मुख्य तो पर सबका आभार व्यक करते हुवे वार्ड उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष


को माला पहनाते हुवे कहा कि वार्ड उत्थान सेवा समिति अनेकों वर्षों से वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए कार्यरत है और वार्ड उत्थान सेवा समिति में सभी युवा पढ़े-लिखे और सक्षम युवा है और उनके सहयोग में वाल्मीकि समाज के मुख्य मौजीज लोग संरक्षक रूप में सहयोग करते हैं मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे ही वाल्मीकि समाज उत्थान के लिए हमेशा युवा बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते रहे और वार्ड उत्थान सेवा समिति का परिवार आगे बढ़ता रहे और सामाजिक कार्य करते रहे, मुख्य संरक्षक चौधरी अरविंद चंचल व शोभाराम गोगलिया ने सेलफोन पर कोल कर कर मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड उत्थान सेवा समिति के सभी कार्यों में जैसे हम अपना सहयोग देते हैं वैसे ही इस निर्णय पर भी हम पूर्ण सहमति जताते हुए अपना सहयोग और आशीर्वाद देते है, बैठक में मौजूद रहने वालों में वार्ड उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष अमित मंगोलिया, महामंत्री सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष अमरदीप छाछर, उपाध्यक्ष अनिल तेश्वर, उपकोषाध्यक्ष नवीन बिरला, मुख्य सलाहकार अंकित सूद, सदस्यों में प्रिंस गोगलिया,मनीष चंचल,सुमित चंचल,मयंक प्रधान,सागर बैनीवाल,दीपांशु चंचल,साहिल,एस पी सिंह (संरक्षक) लक्ष्मीचंद हवलदार (संरक्षक) राजू डॉन,नाथीराम,प्रेम यादव,सुनील यादव,अनिल तेश्वर,शराजू,
सुनील सिलेलान आदि वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *